गुहला चीका
पेंशन बहाली संघर्ष समिति सम्बन्धित नेशनल मुवमेंट फॉर ऑल्ड पेंशन समिति के बैनर तले चीका की ब्लॉक स्तरीय मिटिंग हुई
सरकार द्वारा 2004 में न्यू पेंशन लागू की गई थी उसको बंद करके पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए
गूहला ब्लॉक के विभिन्न विभागों के पेंशन विहीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
मीटिंग की अध्यक्षता बालकिशन शर्मा जी ने और संचालन सुरेश सीडा ने किया।
राकेश शर्मा जखोली जिला प्रधान ने सभी कर्मचारियों न्यू पेंशन के दुष्परिणामों से अवगत करवाया और सभी कर्मचारी से अधिकारी को एक मात्र मांग के लिए संगठित हो 7 अक्तूबर की करनाल में होने वाली पेंशन अधिकार रैली में पहुंचने का आह्वान किया।
मीटिंग को बोर्ड आदि कर्मचारियों ने सम्बोधित किया।
सभी कर्मचारियों ने एक मात्र मांग के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम संघर्ष करने की सपथ ली।