राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार संघ गुहला द्वारा शहीद सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन ।
गुहला चीका राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार संघ गुहला बाबा साहब अंबेडकर भवन में हलका गुहला में हुए शहीदों को सम्मान देने के लिए एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से भी कोई गणमान्य व्यक्तियों और सामजिक संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस पार्टी से पूर्व संसदीय सचिव चौधरी दिल्लू राम ने शिरकत । मंच से बोलते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकार संघ गुहला द्वारा शहीदों को सम्मान देने के लिए उनके आश्रितों को बुला सम्मान दिया गया है वह एक सराहनीय कार्य है जोकि समय समय से होना अतिआवश्यक हैं । उन्होंने कहा की पत्रकार अपने समाचार के माध्यम से बिना अपनी जान माल की परवाह कि जनता को जागरूक करने का काम करता है। उन्होंने यह भी कहा कि एक पत्रकार अपने अनुभव से जनता की आवाज़ को सरकार तक पहुँचता ओर जनता की आवाज़ बुलंद करता है । सम्मान समारोह में पहुंचे सामाजिक संस्थाओं से लोगों ने भी पत्रकारों द्वारा किए गए शहीदों के सम्मान समारोह को सराहनीय बताया । वहीं मंच से कई सामजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार समारोह में मौजूदा जनता से सांझा किये ।