गुहला चीका
उपमंडल गांव दशेरपुर के साथ लगती मारकण्डा डिस्टिब्यूटरी टुटी खेतों में 25 से 30 एकड़ हुई फसल खराब
नहर की सफाई व मरमत सही ढंग से न होने के कारन टुटी नहर
दो दिन पहले छोड़ा गया था पानी दो दिनों से भटियां माईनर में चल रहा था सारा पानी
रात ही दुसेरपुर व चांनचक वाली नहर में छोड़ा था पानी सुबह लगभग पांच बजे के करीब मास्टर वजीर सिंह के खेतों में टूट गई नहर पिछले सीजन में भी वही से टुटी थी नहर
नही की गई मरमत नहर पर पेच लगाने का काम चल रहा है गुहला से टेल तक 18 से 20 पेच लगने का छुटा था ठेका ठेकेदार दुवारा घटिया किस्म की सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल नहरी विभाग में इसकी शिकायत भी हो चुकी है लेकिन डाक के तीन पात कोई अधिकारी सुनने को तैयार ही नही क्योंकि इन्हें मोटा कमीशन मिलता है ठेकेदारों से
सफाई के नाम पर की जा रही है खाना पूर्ति एक ही ठेकेदार के पास 90% सफाई के ठेके है लेकिन कंही भी सही ढंग से कम नही हो रहा ठेका अंदर की और बाहर की पटरी के ऊपर की सफाई का ठेका है लेकिन सफाई हो ही नही रही इससे साफ पता चलता है के ये सब अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है नहर का काम