गुहला-चीका,
युवा देश की रीढ़ का काम करते हैं, क्योंकि युवा के अन्दर स्थिति से निपटने की क्षमता होती है, बेशर्त वे उसको पहचाने, क्योंकि किसी भी कार्य क्षेत्र में युवा ही अग्रणी भूमिका अदा करता है। यह विचार नेहरू युवा केन्द्र कैथल के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में किए गए प्रोग्राम में मुख्य अतिथि साहिब सिंह,राज्य निदेशक नेहरू युवा संगठन हरियाणा ने युवा संगठनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजकुमार चानना व फूल कुमार कादियान ने की।
साहिब सिंह ने कहा कि युवाओं के अन्दर सकारात्मक सोच, दृढ़ निश्चय, नेतृत्व, ईमानदारी, कर्मठत, सहनशीलता आदि गुणों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त गुणों को प्राप्त करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र एक स्वस्थ मंच प्रदान करता है, जिससे सभी युवाओं को एक अच्छा मार्ग दर्शन एवं प्रगति के अवसर मिलते हैं। उन्होंने युवा मंडलों से कहा कि युवाओं को युवा क्लबों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों जैसे स्वच्छता, पर्यावरण सरंक्षण, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ पौधारोपण कर उनकी देखभाल भी करें। उन्होंने युवा क्लबों को खेलने व अभ्यास करने के लिए 6 युवा मंडलों को फूटबाल कीट भी वितरित की।
इस अवसर पर डी.एस.पी. सुलतान सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि युवा देश की आबादी का सबसे जीवंत और संसाधन पूर्ण भाग है, इनकी सामाजिक, आर्थिक विकास के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने युवा मंडलों का आह्वान किया कि वह गांव-गांव जाकर समाज में फैले विभिन्न प्रकार के नशे को रोकने बारे युवाओं जागरूक करें। उन्होनें यह भी कहा कि गांव व शहर में अगर किसी प्रकार की नशे संबंधी जानकारी मिलती है तो उसे पुलिस को बताएं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here