गुहला चीका
नशा खोरों के खिलाफ शहरवासियों के साथ मिलकर पार्षदों ने छेड़ी मुहिम
कईं दिनों से शहरवासी मैं पार्षद मिलकर कर रहे है नशा बेचने वालों का विरोध
आज चीका थाना में हुए काफी संख्या में लोग इकठ्ठे
और पुलिस पर नशा खोरों के खिलाफ कार्यवाई करने का बनाया दवाब
लोगों ने कहा के अगर पुलिस कार्यवाई नही करती तो देगें धरना
और उधम सिहं चोंक करेगें जाम
पुलिस ने लोगों के गुस्से को देखते हुए नशा खोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशा बेचने वाले मांगे राम नाम के व्यक्ति को 6 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश पिंटू ने बताया कि हमने कई दिनों से नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है और कल पुलिस ने एक नशा बेचने वाले को गिरफ्तार किया है जिस के संबंध में आज हम कड़ी कार्रवाई करने को लेकर चीका थाना में इकट्ठे हुए हैं s h o ने आश्वासन दिया है कि इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पूरे शहर में हम कहीं भी नशा नहीं बिकने देंगे और नशा बेचने वालों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेंगे
बाईट राजेश पिंटू