गुहला चीका
नशा खोरों के खिलाफ शहरवासियों के साथ मिलकर पार्षदों ने छेड़ी मुहिम लाई रंग
चीका पुलिस आई हरकत में वार्ड नंबर 9 में चला रहे अवैध शराब के खुर्दे पर की कार्रवाई
155 बोतल देसी शराब बरामद कर मर्दाना पुत्र परमजीत को किया गिरफ्तार
समाजसेवी जगजीत ने बताया कि हमने नशे के खिलाफ जंग छिड़ी है कल हमने मांगे राम नाम के व्यक्ति को 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करवाया था उसी को देखते हुए आज हम संजय बस्ती मैं स्मैक बेचने वालों को अगाह किया है और उसके बाद मौके पर SHO अजीत राय पुलिस बल के साथ मौके पहूचे आबेद शराब का खुर्दा चला रहे मर्दाना पुत्र परमजीत को पुलिस ने मौके पर शराब सहित किया गिरफ्तार
SHO अजीत राय ने बताया कि आज हमने अवैध रूप से देसी शराब बेचने वाले को लोगों की शिकायत पर गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया गया है नशा बेचने वालों को नहीं बख्शा जाएगा