गुहला चीका
आज डी ए वी कॉलेज के अनुसूचित जाति के छात्रों ने भारत सरकार द्वारा फीस प्रणाली लागु करने के विरोध में गुहला चीका मार्ग जाम कर शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कॉलेज छात्र व् छात्राओं ने बताया की कॉलेज में हर वर्ष जीरो बैलेंस पर सभी sc -st छात्रों का एडमिशन होता था और अब की बार भी 23 तारीख से पहले कई छात्रों का एडमिशन हो चूका है लेकिन आज कॉलेज पर्शाशन ने बोर्ड पर नोटिस लगाकर sc -st क्लास के छात्रों को दो दिन के अंदर फीस भरने के निर्देश दिए है और नोटिस में कहा गया है की यदि दो दिन के अंदर कॉलेज में छात्र फीस नहीं जमा करवाता तो उसका दाखिला रद्द कर दिया जायेगा। कॉलेज के छात्रों ने महा निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला के नाम अपनी मांग का तहसील दार को एक ज्ञापन सौपा। गुहला पुलिस प्रशाशन ने बच्चो को समझाकर जाम खुलवाया। इस बारे आज डी ए वी कॉलेज के प्रिंसिपल रमेश डांडे ने बताया की पहले कॉलेज ने सभी छात्रों के जीरो बेलैंस पर एडमिशन किये थे। जैसे ही विभाग से फीस लेने के आदेश हुए है उसी प्रकार से फीस लेने का नोटिस लगाया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here