गुहला चीका
ठेकेदार द्वारा बनाया जा रही सड़कों में भारी घोटाला
P W D दुवारा बनाई जा रही बाईपास सड़क कैथल रोड से नहर के साथ
सरकारी हॉस्पिटल गुहला तक सड़क बनाने में ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है घोटाला
सड़क बनते ही टूटनी हुई शुरू
सड़क पर पहली लेयर डालते ही साथ की साथ सड़क टूट गई और सड़क पर बजरी ही बजरी बिखर गई
जिससे आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है ।
लोगों का आरोप है
के इस ठेकेदार ने जितनी भी सड़के बनाई है सब एक महीने के अंदर ही टूट चुकी है और प्रशाशन कोई भी कार्यवही नहीं करता क्योंकि अधिकारी भी इस घोटाले में सामिल है