गुहला चीका
वंदे मातरम दल के प्रधान भीम कौशिक ने अपनी टीम के साथ रोष प्रदर्शन कर जमकर कोसा BJP सरकार को
कहां अगर भाजपा सरकार ने 14 अगस्त अगस्त तक सरकार ने नंदी गौ माता के लिए कोई सख्त कदम ना उठाएं तो हम नंदी गौशाला का गेट खोल देंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी

क्या कहते हैं भानीराम मंगला

जहां चाहो वहां शिकायत करो कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि सरकार हमारी है-भानीराम मंगला चेयरमैन गौ सेवा आयोग हरियाणा
गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने खोली BJP के गाय प्रेम की पोल।
गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने सहायता मांगने पर नंदीशाला के पूर्व प्रधान को लगाई लताड़।
नंदीशाला के पूर्व प्रधान को कहा आपके द्वारा किस से पूछकर खोली गई है नंदीशाला। जिसने नंदीशाला खुलवाई है आप उससे बात कीजिए।
गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने यहां तक कह डाला कि खोल दीजिए नंदीशाला के गेट मुझ पर कोई एहसान नहीं है।
गुहला की नंदीशाला बनी गोवध शाला।
नंदीशाला में नंदी वालों का मरना बदस्तूर जारी।
सरकार के गौ रक्षा और सुरक्षा के दावे हुए फेल।
सरकार और प्रशासन की अनदेखी के कारण गुहला की नंदीशाला में आये दिन नंदीयों की मौत होने का सिलसिला बदसूरत जारी है।BJP सरकार गाय के संरक्षण और रक्षा के नारे के साथ सत्ता में आई थी और इसके लिए सरकार ने प्रत्येक जिले में नंदीशाला खोली थी और उस नंदी शालों के प्रति सरकार कितनी गंभीर है इस बात का अंदाजा प्रदेश की नंदीशाला से लगाया जा सकता है जहां पर भूख प्यास के कारण आए दिन नंदी बैल की मौत हो रही है और कोई भी अधिकारी या नेता मौके पर नहीं पहुंचा है बाइट भीम कौशिक वंदे मातरम दल जिला प्रधान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here