गुहला चीका
उपमंडल के गांव बलबेहडा के लोगों ने S D M कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन ।
ग्रामीणों ने लगाए ग्राम पंचायत पर विकाश कार्य नहीं करवाने के काम । एसडीएम में न होने के कारन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ।
ग्रामीणों की मांग थी के मौजूदा पंचायत ने न तो अब तक मनरेगा का कोई काम करवाया और न ही योगा व्यक्तियों को कलोनी दिलवाई हमारी सरकार से यही मांग है के मनरेगा तहत हम काम दिया जाए जिससे हम अपने परिवार का गुजर बसर कर सकें और गरीब जरूरत मंद को कलोनी उपलब्ध करवाई जाए