गांव पीडल में गांधी जयंती के उपलक्ष में बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली
स्लोगन सुन ले चाची सुन लेता है ताई आसपास की रखो सफाई ने सब का मन मोह लिया
गुहला चीका
पूरे प्रदेश में जारी स्वच्छता अभियान के तहत आज गांव पीडल में पॉलिथीन मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत स्कूली विद्यार्थियों और अध्यापकोंं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जतिंदर वर्मा, एंटी क्राइम एंटी करप्शन के चेयरमैन नीलम सिंगला और पर्यावरण नोडल ऑफीसर प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता में भगवान का वास है और स्वच्छता सेे ही स्वस्थ समाज कायम किया जा सकता है। झींजर ने कहा कि स्वाधीनता का आनंद स्वच्छ और साफ-सुथरे वातावरण में ही उठाया जा सकता है जिसके लिए हर व्यक्ति को सहयोग करना होगा। चेयरमैन नीलम सिंगला ने एक स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जिसने विद्यालय प्रांगण, गांव के बस स्टैंड, सरकारी हस्पताल, बैंक और सड़कों व गलियों पर साफ सफाई करते हुए स्लोगन केेे माध्यम से लोगों को स्वच्छता की प्रेरणा दी। बच्चों ने “सुन ले चाची सुन ले ताई-आसपास की रखो सफाई” स्लोगन के माध्यम से जन जन को मंत्रमुग्ध कर दिया। पर्यावरण नोडल ऑफिसर प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने 2 अक्टूूबर गांधी जयंती पर गांधी जी केेे संदेश को मानवता का सच्चा संदेश बताते हुए कहा कि आज समाज में हर किसी को अपने व अपनेे परिवार को स्वच्छता मुहिम से जोड़ने की जरूरत है तभी घर- परिवार और समाज स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत के राष्ट्रीय उद्देश्य में कामयाबी हासिल कर सके। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व अध्यापको ने भी अपने विचार सांझे किए और प्रतिभावान विद्यार्थियों व अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए अध्यापकों को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी गुरविंदर मितवा मोनी कुमार सुशील कुमार प्राध्यापक कृष्ण लाल सुनीता रानी पिंकी रानी सतिंदर पाल सिंह मनदीप पाल कौर भूषण शर्मा रणजीत सिंह राणा सुखजिंदर कौर सोनिया रानी मुकेश कुमार मिलो देवी पवन कुमार नीरू पारस शैलेंद्र कुमार रवि कुमार विजेंद्र कुमार सहित सभी अध्यापक उपस्थित थे।