गुहला चीका
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज खेल प्रतयोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के स्कूलों से बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
नेहरू युवा केंद्र कैथल द्वारा युवा मंडल चीका के सहयोग से चीका ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल दौड़ खो खो प्रतियोगिता का आयोजन करबाया गया
जिसमें पीडल गाँव व गढ़पुर की टीम खेल प्रयोक्ता मैं बराबर रहे
खो खो प्रतियोगिता में बलबेडा के बच्चे प्रथम और भूना ने दूसरा स्थान पर रहे
दौड़ प्रतियोगिता में मनजीत पिडल प्रथम सुनील चीका आदित्य रहा इसके इस अवसर पर नगरपालिका चीका से पार्षद समता रानी ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया वह बच्चों को प्रेरणा ली के वह खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले टांके आगे जाकर ओलंपिक खेलों में भाग ले सकें और हमारे गुला हल्का का नाम रोशन कर सकें इस मौके पर वार्ड नंबर 5 की पार्षद भी मौके पर मौजूद रहे