गुहला चीका
उपमंडल गुहला के गांव खरौदी के युवाओं ने P W D के अधिकारियों को दी लिखित सिकायत ।
देने के बावजूद भी PWD के अधिकारी नहीं कर रहे कोई कार्रवाई ग्रामीणों को आने-जाने में करना पड़ता है कठिनाइयों का सामना सड़क क़े दोनों साइडों में उगा बड़ा बड़ा घास ।
गांव वालों का आरोप है के हमने P W D गुहला को लिखित सीकायत की थी लेकिन सफाई करने के लिए एक ट्रैक्टर भेजा गया जो कि सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की गई आज भी सड़क किनारे घास ज्यों की त्यों खड़ा है और जब हमने फोन पर बात की तो जनाब का जवाब था के हम कुछ नहीं कर सकते जब ये घास सुख जाएगा इसको आग लगा दी देंगें ।
सरकार एक तरफ तो किसानों को धान की प्राली में आग नहीं लगाने देती दुसरी तरफ सरकारी कर्मचारी ही आग लगाने की बात करते है और सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते है इस बारे में PWD के जेई से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दीया