बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करें लोगः बलवान सिंह
गुहला चीका
जिला उपायुक्त श्रीमती सुनीता वर्मा आईएएस के नेतृत्व में केरल राज्य में आई बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए राहत सामग्री इकट्ठा करने का कार्य जोर-शोर से जारी है
सामग्री जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में इकट्ठी की जाएगी जिसे क़े बाद में जिला उपायुक्त द्वारा आपदाग्रस्त लोगों के लिए केरल भेजा जाएगा।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की टीम ने आज गुहला उपमंडल के चीका शहर में राहत सामग्री इकट्ठा करने का कार्य रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह, जिला जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा सिंह झींजर व रेडक्रॉस सदस्य इंद्रजीत शर्मा आदि ने शुरू किया।
बलवान सिंह ने कहा कि राहत के तौर पर दिया गया सामान सबसे बड़ा दान है जो जरूरतमंद के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता है। चीका शहर की छोटी मंडी में आज सभी दुकानदार भाइयों ने बढ़ चढ़कर चप्पल रेडीमेड कपड़ा साड़ियां धोती बेडशीट तोलिया बनियान आदि सामान राहत सामग्री के तौर पर टीम को प्रदान किया।
वोहरा गारमेंट्स के मालिक प्रदीप वोहरा ने 165 जोड़े वस्त्र रेडक्रॉस टीम को सौपे