गुहला-चीका,
कृषि एवं कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधु ने कहा कि क्षेत्र में फसलों के अवशेष जलाने वाले किसानों को चिन्हित करके उन पर तुरन्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
फाने जलाने से वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
ग्राम पंचायत का भी ये दायित्व बनता है कि वे अपने-अपने गांव में किसानों को फसल के अवशेष नहीं जलाने दें।
ए.सी.एस. वीरवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दे रही थी। इस मौके पर उपायुक्त श्री धर्मवीर सिंह भी मौजूद थे।
किसान बलदेव सिंह ने बताया के प्राली को इकठा करने वाले यंत्र लगभग 30 32 लाख रुपए के हैं जो कि किसान नहीं खरीद सकता और इनको चलाने के लिए तेल जो कि 75 रुपए लीटर है इस से लेकर किसान के कुछ और भी खर्चे हैं किसान कहां तक खरीद पाएगा किसान पर भाजपा ने गलत बोज डाला है अगर किसान अपने खेतों में सब्जियां नहीं लगाएगा तो सब्जी के रेट आसमान छूने लगेंगे इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं के अपने इस फैसले को वापस ले और इन यंत्रों पर लगभग 80% सब्सिडी दे ता के किसान को बचाया कर्जे से बचाया जा सकता है