नगरपालिका चीका के पार्षदों ने चीका में 2 साल से विकास कार्यों को लेकर नगरपालिका चीका को जड़ा ताला
विधायक कुलवंत बाजीगर पर विकास न करवाने के लगाए आरोप
अपने चहेते को अकाउंटेंट से फैक्टरी बनाकर बिठाया सीट पर
विधायक के इशारे पर हर बार टेंडरों को कर दिया जाता था रद्द
2 सालों में गुला चीका में नहीं हुए नगर पालिका द्वारा कोई भी विकास कार्य
गुहला चीका
भाजपा चेयरपर्सन और समर्थित पार्षदों ने भाजपा सरकार और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
नगरपालिका चीका को जड़ा ताला ।
प्रदर्शन और करने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल।
भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर पर लगाया विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का आरोप।
नगरपालिका चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा सहित 8 पार्षदों ने ताला जड़ सरकार व विधायक के खिलाफ नारेवाजी की।