गुहला चीका की नंदीशाला में कराया गया सुंदर कांड का पाठ

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे शीशपाल जिंदल पार्षद वार्ड नंबर सात से ।
शहरवासियों ने व गांव वासियों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग और की नदियों की सेवा
पूर्व प्रधान रतीराम ने बताया के जैसे आज शहरवासी व गांव वासी नदियों की सेवा के लिए पहुंचे है यह देख कर बहुत खुशी हुई कि इस से भूखी मर रही नदियों को खाने के लिए चारा मिलना शुरू हो जाएगा और शहर वासी सेवा के लिए पहुंचने शुरू हो चुके हैं मैं शहर वासियों का धन्यवाद करता हूं इनकी सेवा से नदियों की जान बच सकेगी
वही एंटी करप्शन के प्रधान नरेश कुमार कैथल ने बताया कि हम हर संडे 6:00 बजे कैथल से चीका की नंदीशाला में अपनी टीम के साथ सेवा करने के लिए पहुंचा करेंगे और जितनी भी सेवा हो सकेगी हम करेंगे
वंदे मातरम दल के जिला प्रधान भीम कौशिक ने कैथल की एंटी करप्शन टीम का किया धन्यवाद और कहा यह इतनी दूर से आकर नदियों की सेवा कर सकते हैं तो अपने शहर वासियों को इन से सीख लेनी चाहिए

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here