गुहला चीका
किसानों ने सरकार व बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर की नारे बाजी
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
S D O पर बिजली न देने के लगाए आरोप
किसानों ने कहा के धान लगाने का टाईम आ गया है मगर बिजली नही दी जा रही किसानों की मांग है के हमे खेतों के लिए लगातार आठ घण्टे बिजली दी जाए
वही जे ई शीशपाल ने कहा के सभी किसानों को बिजली आठ घण्टे कर दी गई है आज से ही सभी किसानों को आठ घण्टे ही बिजली देने का कार्य आज लागू कर दिया है