बुजुर्गों एवं बीमारों के प्रति अपने कर्तव्य से दूर न भागे युवाः राजा सिंह झींजर
गुहला चीका
घर परिवार में बुजुर्गों एवं बीमारों को पूरे मान और सम्मान के साथ देखभाल करने की जरूरत है क्योंकि वह हमारे समाज और राष्ट्र की धरोहर हैं। यह विचार कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में प्राथमिक चिकित्सा सहायता एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षण दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रेडक्रॉस प्रवक्ता प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने कहे। उन्होंने कहा कि आज बीमारों और बुजुर्गों की उपेक्षा समाज में बढ़ती चिंता का विषय है और युवा शक्ति आज बुजुर्गों और बीमारों के प्रति अपने कर्तव्य से दूर भाग रही है। झींजर ने बीमार एवं बुजुर्गों के कमरा प्रबंधन और देखभाल बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि घर एवं परिवार का वृद्ध व्यक्ति संस्कार एवं आदर्शों की खान है उसके विचारों और अनुभवों को आदर प्रदान करते हुए इनका लाभ उठाना चाहिए जो हमारी कामयाबी का प्रमुख आधार हैंं। आज के प्रशिक्षण में जहर के प्रकार, लक्षण व उपचार तथा जहरीले जीव व पागल कुत्ते के काटने की पहचान, लक्षण व प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थियों को पारिवारिक संस्कारों और दायित्वों की शिक्षा की ज्यादा जरूरत है ताकि आपसी मेलजोल से भरे भावी समाज की स्थापना की जा सके। इस अवसर पर स्कूल जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर उमा देवी व् तृप्ता देवी ने भी आपने बहुमूल्य विचार सांंझा किए। वही स्कूली छात्राओं ने प्रशिक्षण को हर व्यक्ति के लिए जरुरी बताया। हमें दूसरों और अपने जीवन की रक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि किस प्रकार से हम एक दूसरे की जान बचा सकते हैं पहले हमें इसके बारे में जानकारी नहीं थी और यह प्रशिक्षण बहुत ही जीवन के लिए उपयोगी प्रशिक्षण हैइस अवसर पर मौलिक मुख्याध्यापक भोला दत्त, चरणजीत कौर विजयलक्ष्मी गुरजीत कौर श्रुति गर्ग तृप्ता शर्मा काउंसलर उमा देवी शकुंतला रानी शैलेंद्र कुमार पीटीआई ईश्वर दयाल दिलबाग सिंह दलबीर सिंह राजवंत कौर पूनम रानी गुरप्रीत कौर राजरानी अमरजीत कौर परमजीत कौर ऊषा रानी कैलाश कौर कमला देशवाल सोनिया गर्ग रीता सॉरी अनीता गोयल अंजू बाला सुखविंदर कौर प्रीति रानी सहित सभी अध्यापक प्राध्यापिका उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here