पेड़ पौधे मनुष्य के सबसे विश्वसनीय परम मित्रः दिलावर सिंह।
एक पौधा-एक लड्डू मुहिम के तहत बागड़ी लोहार बस्ती चीका में पौधारोपण कार्यक्रम।
नायब तहसीलदार दिलावर सिंह व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सदस्य प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने लगाई त्रिवेणी।
गुहला चीका
पेड़ पौधे मनुष्य के सबसे विश्वसनीय और परम मित्र है जिनके उपकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता और ना ही इनकी देन को शब्दों में बांधा जा सकता है यह विचार दिलावर सिंह नायब तहसीलदार गुहला ने स्थानीय बागड़ी लोहार बस्ती चीका में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों का सीधा संबंध हमारे जीवन से है जो निस्वार्थ भाव से हमें छाया ही नहीं देते बल्कि फल इमारती लकड़ी और जीवन रक्षक आयुर्वेदिक औषधियां प्रदान करने में कई कदम आगे हैं। दिलावर सिंह ने कहा कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आज पौधारोपण को बढ़ावा देने की ज्यादा जरूरत है और जन जन को इस मुहिम से जोड़ा जाना चाहिए। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य अनिल ओरी, समाजसेवी संस्था के चेयरमैन नीलम सिंगला, पूर्व पार्षद मेहर सिंह सीडा, हरियाणा बाल कल्याण परिषद के सदस्य प्राध्यापक राजा सिंह झींजर, संजय धीमान, मनदीप पंचाल, अनिल शर्मा ने भी एक एक पौधा लगाकर बस्ती वासियों को पौधों की सुरक्षा की शपथ दिलाई। राजा सिंह झींजर ने कहा कि इस वर्ष पौधारोपण कार्यक्रम के तहत हमने 1000 पौधारोपण का लक्ष्य रखा है जिसमें गुहला उपमंडल के विद्यालयों, गांवों और बस्तियों के खुले पड़े स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। झींजर ने कहा कि आज बागड़ी लोहार बस्ती में तहसील प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार दिलावर सिंह ने त्रिवेणी लगाकर हमारे पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की है और बस्ती वासियों को मौके पर एक पौधा-एक लड्डू मुहिम के तहत 50 फलदार और छायादार पौधे वितरित किए गए हैं ताकि वे घर आंगन में पौधा लगाकर गर्व महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि अगर हम स्वच्छ और साफ सुथरे पर्यावरण में रहकर अपने आप को निरोगी रखना चाहते हैं तो हमें पौधारोपण को बढ़ावा देना पड़ेगा। इस अवसर पर प्राध्यापक अनिल शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, संजय धीमान, मनदीप पंचाल, नसीब काशी बलकार दरबारा नारो रोशन किताबों फूली बदामी संतोष संतरो निरमा रामकिशन गुड्डी सहित सभी बस्ती निवासी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here