गुहला चीका
उपमण्डल के गांव चांनचक डेरा बाजीगर में थोड़ी सी बरसात बनी लोगों के लिए मुसीबत
पी डब्ल्यू ड़ी द्वारा बनाई गई सड़क ने हल्की सी बारिश में किया तलाब का रूप धारण
लोगों को आने जाने में हो रही है भारी परेशानी
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायतऔर बीजेपी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ग्रामीणों का कहना है के यह रास्ता गांव के स्कुल औऱ ऑगनवाडी को जोड़ता है बता दें कि यही रास्ता आगे जाने वाले कंई गांव को जोड़ता है पर यहाँ पर पानी की निकाशी न होने के कारन तलाब बन चुका है ग्रामीणों ने बताया के हमारे घरों में भी पानी घुस चुका है और आने जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
गांव के सरपँच प्रतिनिधि संदीप ने कहा के हम कंई बार पी डब्ल्यू डी के दफ्तर गुहला औऱ कैथल जा चुके है मगर आज तक कोई सुनवाई नही हुई आज पंचायत ने जे सी बी दुवारा पानी की निकासी करनी चाही पर गांव के ही कुछ लोगों ने नही होने दी गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पंचायत ने
जे सी बी को वापिस भेज दिया और अब पंचायत इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेगी ताकि पानी की निकासी का समाधान हो सके