गुहला चीका
उपमंडल क़े गांव चानचक में लगाया गया विशाल भंडारा
चानचक के इस शिव मंदिर में हर साल कावड़ियों के लिए लगाया जाता है विशाल भंडारा
जिसमें ग्रामीण बढ़ चढ़कर लेते हैभाग
ग्रामीण शिवरात्रि के दिन शिव के मंदिर को लाइटों व फूल मालाओं से करते हैं मंदिर की सजावट
शिवरात्रि के इस दिन ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिलता है
शिव भगत हर साल हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आते है
भगवान शिव की पूजा कर जल चढ़ाया जाता है
हर साल भंडारे का किया जाता है आयोजन
भगत जन भारी संख्या मैं पहुंच कर लंगर ग्रहण करते है