गुहला चीका
कुछ समाज सेवी लोगों ने इकट्ठा होकर राजेश पुनिया को सहायता ना मिलने को लेकर तसीलदार गुह्ला को सोप्या ज्ञापन ज्ञापन मैं आर्थिक सहायता मिलने की मांग की
उपमंडल गांव भागल के शहीद राजेश पुनिया को नहीं मिली अभी तक आर्थिक सहायता
राजेश पुनिया 18-8-2018 को देश की रक्षा करते हुए गश्त के दौरान जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए था
राजेश पुनिया एक बहुत ही गरीब घर से हैं हरियाणा सरकार ने घर के एक मेंबर को नौकरी ओर 50 लाख रुपयेकी सहायता देने की घोषणा की थी
शहीद राजेश पुनिया को शहीद हुए ढाई महीने हो चुके हैं लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा आज तक कोई भी आर्थिक सहायता नहीं पहुंचाई गई गरीब परिवार होने के नाते उसकी माता काफी बीमार है और घरवाले बहुत परेशान