गुहला चीका
उपमंडल के गांव उरलाना के दो गुटों में हुआ झगड़ा
झगड़े में छे सात लोग हुए घायल
घायलों को उपमंडल के गुहला सरकारी हॉस्पिटल में करवाया दाखिल
घायलों में कंईयों की हालत गंभीर देखते हुए पटियाला व कैथल किया रेफर
पुलिस मामले की जांच में जुटी ए एस आई अजमेर सिंह ने बताया के उल्लाला में आज दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ जिसमें 6 से 7 लोग घायल हुए जिन को गुह्ला के सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए कैथल के सरकारी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया और हम पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं