गुहला चीका
नशा घर की बर्बादी है तो गंदगी बीमारियों की जड़ः राजा सिंह झींजर
ईंट भट्ठा मजदूरों ने स्वच्छता और नशा मुक्ति की ली शपथ
पूजन व माझीं ने खुद नशा छोड़ने और छुड़ाने का दिलवाया भरोसा
भारत एक सांस्कृतिक प्रतिभा का देश है जहां सदियों से अलग अलग धर्मों और जातियों के लोग आपसी प्यार और भाईचारे की मिसाल रहे हैं। आज देश के बच्चे सांस्कृतिक मान्यताओं और नैतिकता से दूर हटते जा रहे हैं तथा नशीले पदार्थों के प्रचलन और गंदे परिवेश ने गरीबी को ही बढ़ावा दिया है। उपमंडल गुहला के गांव भागल स्थित जय शिव शंकर भोले ईट-भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूरों को संबोधित करते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रवक्ता एवं जिला जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने कहा कि जहां गंदगी से बीमारियां पैदा होती है वही नशीले पदार्थों के प्रयोग से घर-परिवार व रिश्ते-नाते समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि गंदे परिवेश में रहना और नशा करना दोनों धन की बर्बादी का कारण है तथा दोनों से बचने वाला व्यक्ति ही सुख शांति का जीवन जी सकता है। झींजर ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि सफाई के प्रति ध्यान रखें तथा नशा से दूर रहें तभी अपने बच्चों के लिए पढ़ाई के अवसर पैदा कर सकते हैं। रेड क्रॉस के सदस्य इंद्रजीत शर्मा, संजय धीमान, डॉक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि साफ-सुथरी जगह पर रहने और नशीले पदार्थों के प्रयोग से बचने पर ही एक मजदूर की मेहनत रंग ला सकती है। ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों ने माना कि ज्यादातर लोग नशा करते हैं जिस कारण मेहनत से कमाई करने पर भी गरीबी पीछा नहीं छोड़ती। समाज सेवी अध्यापक मेहताब सिंह ने नशा करने वालों को शपथ दिलाई कि नशा छोड़ो देश बचाओ।
अवसर पर कन्नू, बगिया, मऊ, रोशनी, कन्हैया, कनिया, संजय, विक्की, मनी, सुनील, जिम्मी,सरिता, प्रीता देवी धनवंती साबूजा देवी सुनीता देवी गणेश चुनचुन गुसर मुकेश धमशीला देवी पूजन मंजी समेहारी संजय कुमार विनोद जित्तू रितु सहित सैकड़ों भट्ठा मजदूर उपस्थित थे।
गांव भागल में जय शिव शंकर भोले ईट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों को स्वच्छता और नशा मुक्ति का संदेश देते हुए रेडक्रॉस प्रवक्ता राजा सिंह झींजर व अन्य सदस्य।
ईट भट्ठा मजदूरों के बच्चों को स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए रेडक्रॉस काउंसलर राजा सिंह झींजर व टीम सदस्य।