गुहला चीका
जाट समाज मलिक गुट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बल्हारा ने राजकुमार सैनी और सरकार पर साधा निशाना।
राजकुमार सैनी बीजेपी के इशारे पर कर रहे हैं जाटों का विरोध।
जाट आंदोलन में रोहतक में हुई लूटपाट सरकार द्वारा प्रायोजित थी अशोक बल्हारा।
जाट आरक्षण और जाट युवकों पर हुए मुकदमे को जानबूझकर कोर्ट में लटका रही है सरकार।
जाट समाज के मलिक गुट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बल्हारा आज गुला चीका में शहीद हुए राजेश पुनिया के घर गांव भागल पहुंचे और शहीद के परिवार को सांत्वना दी इसके बाद अशोक बलिहार ने अग्रवाल धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजकुमार सैनी और सरकार पर जमकर निशाना साधा । राजकुमार सैनी को बीजेपी के इशारे पर चलने वाली गाड़ी बताया और कहा कि राजकुमार सैनी बीजेपी के इशारे पर जाटों की खिलाफत कर रहा है जब राजकुमार सैनी कांग्रेस इनेलो और हरियाणा विकास पार्टी में था तब तो राजकुमार सैनी ने कभी भी जाटों के खिलाफत नहीं की । अशोक बल्हारा ने कहा कि जाट आरक्षण और जाट युवकों पर हुए मामले को वापस लेने में सरकार जानबूझकर कोर्ट में लटका रही है। वही जाट आंदोलन में हुई लूट को अशोक बल्हारा ने सरकार की प्रयोजित घटना बताया।