गुहला चीका
दुसरे दिन भी डीएवी कॉलेज के अनुसूचित जाति के छात्रों ने भारत सरकार द्वारा फीस प्रणाली लागु करने के विरोध में
उधम सिंह चौक पर शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा का फूंका पुतला
कॉलेज छात्र व् छात्राओं ने बताया की कॉलेज में हर वर्ष जीरो बैलेंस पर सभी sc -st छात्रों का एडमिशन होता था और अब की बार भी 23 तारीख से पहले कई छात्रों का एडमिशन हो चूका है लेकिन आज कॉलेज पर्शाशन ने बोर्ड पर नोटिस लगाकर sc -st क्लास के छात्रों को दो दिन के अंदर फीस भरने के निर्देश दिए है और नोटिस में कहा गया है की यदि दो दिन के अंदर कॉलेज में छात्र फीस नहीं जमा करवाता तो उसका दाखिला रद्द कर दिया जायेगा। इस पर छात्रों ने कहा अगर हमारी फीस सरकार द्वारा जल्द ही माफ नहीं की गई तो पूरे हरियाणा के छात्र भूख हड़ताल पर बैठ कर करेंगे रोष प्रदर्शन