जीवन में आगे बढ़ने के लिए गुरु का होना बहुत जरूरीः सत्यपाल शर्मा
कार्यक्रम में अच्छे शैक्षणिक कार्यों के लिए अध्यापकों को किया गया सम्मानित
व्यक्ति के जीवन को कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए माता-पिता से ज्यादा एक अच्छे शिक्षक की जरूरत होती है। यह विचार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाबसर में आयोजित अध्यापक सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य सत्यपाल शर्मा ने अच्छे अध्यापकों के पीठ थपथपाते हुए कहे। शर्मा ने कहा कि देश की संस्कृति में शिक्षक भगवान से ऊपर दर्जा रखता है और जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में उनका सहयोग और मार्गदर्शन ही कामयाबी की एकमात्र कसौटी है। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 10 अध्यापकों को अच्छे शैक्षणिक कार्यों और जिला जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा सिंह को सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । स्कूल स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रमों में वरिष्ठ प्राध्यापक पूर्ण सिंह काउंसलर प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर पंजाबी अध्यापक इंद्रजीत शर्मा राजीव सैनी अमरेंद्र कौर बलविंदर कौर परमजीत कौर खजांची लाल सहित कई अध्यापकों को बढ़िया परीक्षा परिणाम और अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए प्रधानाचार्यो द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यापकों ने आपने बहुमूल्य विचार भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here