अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सेंट जॉन एंबुलेंस द्वारा लोगों को नशे के बारे में जागरुक किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा सिंह झींजर व मेंबर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा मास्टर इंद्रजीत शर्मा सदरेडी गांव में स्थित ईट भट्ठे पर कार्य करने वाले मजदूरों को नशे के बुरे परिणामों बारे जानकारी दी।
कार्यक्रम में मजदूर युवाओं को प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने नशीले पदार्थों का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में लिया सैकड़ों मजदूर युवाओं ने भाग लिया।
राजा सिंह झींजर ने कहा कि समाज में नशीले पदार्थों का चलन तेज गति से पनप रहा है और जानकारी व समझदारी न होने की वजह से खासकर युवा वर्ग नशे की लत से ग्रस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशा जहां नशेड़ी व्यक्ति को मानसिक एवं शारीरिक तौर से कमजोर और आर्थिक तौर से बर्बाद कर देता है वही प सिंह गुर्जर ने बताया रिवार और समाज की सुख और शांति को भी खत्म कर देता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशों को छोड़कर खुद को खेलकूद गतिविधियों में लगाएं। झींजर ने कहा कि नशीले पदार्थों के प्रयोग से खुद को व अपने परिवार को बचाने का प्रयास करें क्योंकि यह देश और समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से समाज को नशा मुक्त बनाने का प्रयास लगातार जारी है और मजदूर वर्ग और खासकर युवाओं को नशीले पदार्थों के बुरे परिणामों वाले जानकारी दी जा रही है ताकि युवा वर्ग राष्ट्र के कल्याण की तरफ ध्यान दें
इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है इससे दूर रहकर अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा की तरफ प्रेरित करें ताकि वह पढ़ लिखकर अपने पांव पर खड़े हो सके और समाज और देश में अच्छे नागरिक की भूमिका निभा सके

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here