श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के विरोध में सिख समाज के युवाओं ने बादल का पुतला फूंका।
गुहला चीका:
पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी व पंजाब पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 2 सिख युवकों के दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के युवा प्रदेशाध्यक्ष हरजीत सिंह के अगुवाई में सिखों ने प्रदर्शन करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व अकाली दल बादल के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथाा का पुतला फूंका।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए हरजीत सिंह ने बताया कि पंजाब के बहबलकलां में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का मामला सामने आया था जिसको लेकर सिख समुदाय में रोष फैल गया और बेअदबी के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिख संगत ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था। इसी दौरान पंजाब पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में 2 सिख युवक की मौत हो गई। जिला प्रधान खजान सिंह ने आरोप लगाया कि बेअदबी व गोलीबारी की उक्त घटनाओं के पीछे पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर सिंह बादल का हाथ था। इस पूरे मामले की जांच के लिए जस्टिस रणजीत सिंह की अगुवाई में आयोग का गठन किया गया था । उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में उक्त घटनाओं के लिए पूरी तरह से अकाली सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है। खजान सिंह ने कहा कि अब सिख संगत की मांग है कि उक्त घटनाओं के दोषी बादल परिवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सख्त सजा दी जाए।