सरकार द्वारा अधिक से अधिक पेड़ लगाने की मुहिम उस समय फेल होकर रह जाती है जब कुछ लोग अपने फायदे के लिए उन पेड़ों को मौका देख काट कर अलग फेंक देते हैं। ऐसी मुहिम अक्सर सरकार के नुमाइंदे ही फेल करते हैं। पेड़ काटने से सम्बंधित ऐसा ही एक मामला चीका की ग्रीन बेल्ट को लेकर सामने आया है जिसमें प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है कि ग्रीन बेल्ट में लगे पेड़ किसने काटे। चीका की ग्रीन बेल्ट में लगभग 5-6 पेड़ कुछ पेड़ जड़ से और कुछ पेड़ ऊपर से काटे गए हैं जिन को लेकर आज कुछ लोगों ने रोष प्रदर्शन भी किया। आसपास के लोगों का कहना है कि पेड़ काटने के पीछे एक शोरूम के मालिक का हाथ है हालांकि शोरूम बंद पड़ा था। शिकायतकर्ता गुरदीप ने बताया कि इसकी शिकायत हमने नगर पालिका सेक्टरी मोहनलाल को दे दी है। मोहनलाल सेक्टर ने बताया एक शिकायत लिखत मे आई है और मैंने मौका देख लिया है। पेड़ काटने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।