गुहला चीका
उपमंडल गांव माईसर में माता बाला सुंदरी के इस प्राचीन मंदिर मे हर रविवार मत्था टेकने पहुंचते हैं श्रद्धालु
जिसका निर्माण कार्य बरसों पहले लखी सा बंजारे ने करवाया और ईसी बाला सूदरी मंदिर में माता की बरसो सेवा की
लखी सा बंजारे ने
पंजाब स्थित इस माता बाला सुंदरी मंदिर में पहले नवरात्रै पर माथा टेकने भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
आज इस माता बाला सुंदरी मंदिर में पहले नवरात्रे के शुभ अवसर पर श्रद्धालु अपनी अपनी श्रद्धा लेकर माता से कुछ ना कुछ मांगने आते हैं इस मंदिर में नौवीं का विशेष महत्व जिस दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं
और माता से जो भी मन्नत मांगते मांगते हैं माता उनकी हर मनोकामना पूर्ण करती है
माता रानी मंदिर से किसी को भी खाली हाथ नहीं भेजती