गांव भागल के सरकारी हॉस्पिटल में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर हॉस्पिटल के स्टाफ ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वीडियो बनाकर दबाव बनाने की कि कोशिश
गुहला चीका
उपमंडल गांव भागल के सरकारी हॉस्पिटल में ग्रामीणों ने किया सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन और जमकर की नारेबाजी
जमकर कोसा सरकार को
होस्पिटल में लाइट व् पीने के पानी न होने के बी लगाये आरोप
हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी के कारण नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों को इलाज
ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर मनमानी करने के भी लगाए गंभीर आरोप
गाँव वालों ने कहा के जब कोई मरीज दवाई लेने आता है डॉक्टरों दुवारा मरीज को बिना चेक किये ही मरीज को दबाई दे दी जाती है
ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर डॉक्टर द्बारा ग्रामीणों को पर्चा दर्ज करवाने की दी जाती हैं धमकिया