गाँव दुसेरपुर मे 10 /5 /2018 से चल रहा क्रिकेट मैंच जिसमे काफी टीमों ने हिस्सा लिया और आज 17 /5 /2018 को फाईनल मैंच करूवाया गया और टीम बदशुई और ककराला के बीच फाईनल मैंच हुआ पहले बेटिंग बदशुई टीम ने की जो चार ओवर का मैंच रखा गया था जिसमे बदसुई ने चौबीस रनों का ककराला टीम के सामने लक्ष्य रखा और ककराला टीम ने तीन ओवरों में पचीस रन बनाकर फाईनल मैंच अपने नाम किया जिसमें बदसुई टीम को 5100 Rs. और ककराला टीम को 11000 Rs. और ट्राफी देकर स्मानित किया गया इस मौके पर ग्रामीण युवा विकास मंडल के पूर्व प्रधान हुक्म सिंह , ईस्वर सिंह , जस मैहला , D R रमेश सीड़ा ,गुरमीत हाबड़ी , विक्रम हाबड़ी , जसमेर मैहला आदि मौजूद रहे