कैथल हरियाणा मंत्री अनिल विज को कैथल में फिर आया गुस्सा, गब्बर को आया गुस्सा और चल गया कर्मचारियों पर हंटर। कहा, जिसके साथ कोई नहीं उसके साथ है अनिल विज, बैठक में कर्मचारी गिड़गिड़ाता हुआ बोला, गलती हो गई। अनिल विज बोले कि मेरी गाड़ी में बैक गियर नही। अनिल विज ने खाद्य एव पूर्ति विभाग के दो अधिकारीयों के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के दिए आदेश।इस दौरान अनिल विज ने राजकुमार सैनी व जेजेपी पर साधा निशाना।इनकी पार्टियों को लोकसभा चुनाव में कितने वोट मिले है वो सबके सामने है। पत्रकारों के एक सवाल– राजकुमार सैनी के बीजेपी पार्टी वाले इनेलो की डेड बॉडी ले रहे है, इस बयान पर बोले अनिल विज,,,,, जिसका अपना कोई आधार नही है तो अब ऐसे हर ऐरे गेरे का हम जवाब देने लगे तो मैं नही समझता। विधानसभा चुनाव के बारे में मंत्री ने कहा कि हमारी एक ही नीति है काम किया है और काम करेंगे। जेजेपी पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा जिनके लोकसभा में 2000 वोट नहीं आए वह आज हम से सवाल करते हैं।राजकुमार कुमार सैनी को जवाब देना ठीक नहीं समझूंगा यह कहना है हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का। बतादे की आज—हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुचे कैथलस्वास्थय मंत्री की अध्यक्षता में  जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का किया गया आयोजन।अनिल विज ने एजैंडे में शामिल शिकायतों को सुन उनपर तुरंत की करवाई। कष्ट निवारण समिति की बैठक ही दो मामलों में दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड।शिकायत में कलायत के एसएचओ अनूप सिंह व किठाना थाना में तैनात रहे एएसआई भागीरथ को किया सस्पेंड।बैठक में बोले विज— मैं पढा लिखा मंत्री हूँ। -मेरी गाड़ी में बैक गेयर नहीं है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here