कैथल।
शिक्षण संस्थानो में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए जिले में अच्छी पहल।
केवल 5 रुपये के छात्राओं को मिलेगी ऑटो सुविधा।
टोकन के जरिये सभी छात्राओं को मुहैया करवाई जाएगी यह सुविधा।
समाज कल्याण एवं विकास समिति द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए चलाई यह मुहिम।
इस सुविधा से छात्राओं को शरारती तत्वों से मिलेगी निजात।
केवल लड़कियों को ही बैठाया जाएगा इन ऑटो में।
कैथल एसपी आस्था मोदी ने आज ऑटो को हरी झंडी देकर किया रवाना।
एसपी ने बताया इसे कहा एक अच्छी पहल।
सभी कॉलेज,आईटीआई, स्कूल जाने वाली सभी बेटियों के लिए सिर्फ 5 रू मे दी जाएगी सुविधा।
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ऑटो चालक छात्राओं को ऑटो सेवा देने के लिए रहेंगे तत्पर।
पढ़ने वाली छात्राओं के लिए समाज कल्याण एवं विकास समिति द्वारा जिला प्रसासन के सहयोग से छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सभी कॉलेज,आईटीआई, स्कूल जाने वाली सभी बेटियों के लिए आज से कैथल जिले में 5 रू मे ऑटो सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। इस कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक एसपी आस्था मोदी द्वारा छात्राओं के लिए चलने वाले स्पेशल ऑटो को हरी झंडी दिखाकर जिला सचिवालय से रवाना किया ओर इस मुहिम को एक अछि पहल बताया।वहीं समाज कल्याण एंवम विकास समिति के चेयरमैन कृष्ण कौशिक किठाना ने कहा है की समाज कल्याण समिति जनहित के लिए सभी कार्यक्रमों मे जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग चल रहा है। ओर आज जिले में पढ़ने वाली सभी छात्राओं के लिए संस्था द्वारा ऑटो की सुविधा उपलब्ध करवाना भी बच्चियों की सुरक्षा में मत्वपूर्ण योगदान है।