कैथल
युवाओ ने 11 चौपालों को बदला पुस्तकालय में
युवाओ ने कहा पुस्तकालय में 2000 के करीब है पुस्तकें
युवाओ के इस कार्य की चारों ओर हो रही है प्रशंसा
महान विद्वान चाणक्य ने कहा था कि शिक्षकों के बिना हम अपनी रक्षा नही कर सकते। वहीं भीम राव अम्बेडकर ने भी शिक्षित हो व संगठित हो संघर्ष करो का नारा दिया था। कैथल जिले की 11 चौपालों को युवाओ ने पुस्तकालय के बदलकर बच्चो को पढ़ाने का कार्य किया है। वहां पर बच्चों को मैथ, एसएससी,केमेस्ट्री सहित अन्य विषयों की मुफ्त तयारी करवाई जाती है। विभिन्न विषयों के साथ साथ महापुरुषों के जीवन व साहित्य से सम्बन्धित पुस्तके भी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here