कैथल
बीजेपी वरिष्ठ नेता ने अपने कार्यालय के प्रांगण में दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि।
सेकड़ो की तादात में पहुंचे कार्यकर्ता।
भाजपा कार्यकर्ताओ के सिर से उठा पिता का साया-रवि भूषण गर्ग
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न एवं भाजपा के प्रथम राष्ट्रीयअध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया.अटल जी की निधन की सुचना ने भाजपा कार्यकर्ताओ में मायूसी का वातावरण पैदा कर दी।
.भाजपा नेता रविभूषण गर्ग ने अटल जी को श्रधान्जली देते हुए कहा की आज ऐसा लगता है जैसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के सर से पिता का साया उठ गया है.उन्होंने कहा की देश ने एक जन नेता,लौह पुरष एवं स्पष्टवादी नेता खो दिया है.अटल जी के से निधन पुरे देश में सुनेपन की स्थिति पैदा हो गयी है.अटल जी की कमी पूर्ण करना असभव है.गर्ग ने कहा की अटल जी का कार्यकर्ताओ से काफी लगाव था.अटल जी के प्रयास से ही भाजपा आज वट वृक्ष का रूप दिखाई देती गर्ग ने कहा की मै अपने आप को भाग्यशाली मानता हू की अटल जी कैथल में तीन बार जनसभाओ के लिए आये और तीनो बार मुझे उनका सानिध्य प्राप्त हुआ