कैथल
फारेस्ट डिपार्टमेंट के चेयरमैन अरुण सराफ ने आज अपने कैथल स्थित कार्यालय के प्रेसवार्ता कर बताया कि जल्द ही कैथल के विकास कार्य के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा ढेरो सौगात दी जाएगी। कैथल में जल्द ही नया रेलवे ट्रैक बनने जा रहा है जिसका निर्माणकार्य भी शुरू हो चुका है। ओर रेलवे ट्रैक से कैथल में जनता को सड़क सुरक्षा में भी सहायता मिलेगी और जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगी। दूसरी महत्वपूर्ण सरकार द्वारा कैथल को दी जारही है वह है स्वर्ण जयंती पार्क। उसका भी निर्माणकार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।इसी के साथ ही बैंक स्क्वायर का टेंडर भी पास हो चुका है। सबसे बड़ी जो कैथल की समस्या है वह पार्किंग व्यवस्था की समस्या है उसके लिए भी सरकार ने मंजूरी दे दी है। कैथल में चिन्हित जगहों ओर पार्किंग की सुविधा लोगो को उपलब्ध करवाई जाएगी। ओर नवग्रह कुंडों का जीर्णोद्धार भी करवाया जाएगा।
वन विभाग चेयरमैन ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पिछले महीने में ही इन सब घोषणाओं को जनता के समक्ष सांझा करने के लिए कैथल आना था लेकिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के कारणवश मुख्यमंत्री कैथल नही आसके। उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री खट्टर कैथल में इन सब घोषणाओं की सौगात कैथल की जनता को देने के लिए आएंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here