कैथल
सिख अमृतधारी औरतों के साथ हिसार में हुए घटनाक्रम को लेकर अकाली दल बादल प्रवक्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
पार्टी प्रवक्ता विक्रम सिंह मुल्तानी ने अपने कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
शरारती तत्वों द्वारा सिख अमृतधारी महिलाओं के साथ किये गए गलत व्यवहार को बताया बेहद ही शर्मनाक।
प्रशासन की करवाई पर भी उठाए सवाल।
सहयोग करने की बजाय सिख परिवार पर ही प्रशासन द्वारा किया गया मामला दर्ज।
इस तरह की घटनाओ द्वारा भाईचारा होता है प्रभावित।
मुल्तानी ने कहा कि उनकी पार्टी पूर्ण रूप से सिख परिवार के साथ है। उनको न्याय दिलवाने के लिए हर समय ततपर है।
सिख अमृतधारी औरतों के साथ हिसार में शरारती तत्वों द्वारा किए गलत व्यवहार को लेकर अकाली दल बदल प्रवक्ता विक्रम सिंह मुल्तानी ने अपने कैथल स्थित कार्यालय में प्रेस कॉंफ्रेंस करते हुए कहा कि इस तरह से महिलाओं के साथ गलत हरकत करना बहुत ही शर्मनाक है जिसकी वे कड़े शब्दों में निंदा करते है। ओर साथ ही आपस मे भाईचारे को भी खराब करती है। विक्रम मुल्तानी ने प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सिख महिलाओं की मदद करने की बजाय उल्टा उन्ही पर मुकदमा दर्ज कर दिया हो कि सही नही है। अकाली दल बादल प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से सिख परिवार के साथ है।
बतादे कि 16 अगस्त को हिसार के सेक्टर 16- 17 में सिख समाज के तीन ,परिवार बच्चों सहित एक होटल में खाना खाने गए थे जैसे ही सिख समाज के लोग अपने परिवार के सदस्य के साथ ग्राउंड फ्लोर पहुंचे तो दूसरी लिफ्ट में कुछ नौजवान युवक भी आ गए. युवाओं ने सिख अमृतधारी महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया लेकिन जब परिवार के सदस्यों ने उनका विरोध किया तो गर्भवती महिला के पेट पर हमला कर दिया इतना ही नहीं युवाओं ने एक बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा उसे भी पीट दिया।इस घटना को लेकर सिख समाज के लोगों में लेकर पूरा रोष है। ओर वे उन्हें न्याय दिलवाने के लिए हर तरह से उनके साथ है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here