कैथल
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एम.एम.धौंचक के आदेशानुसार स्थानीय न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एम.एम.धौंचक, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश इंदु बाला तथा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश गुहला डिविजन अमित ग्रोवर की बैंच गठित किए गए थे। इस अदालत में 668 लंबित मामले रखे गए, जिनमें से 124 का मौके पर निपटारा किया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल मुबलिक एक करोड़ 44 लाख 56 हजार 428 रुपए की राशि के विभिन्न आपराधिक, एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन, श्रम से संबंधित विवाद मामले, राजस्व मामले सहित अन्य मामलों का निपटारा किया गया है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निपटारा संबंधित पार्टियों की सहमती से किया जाता है, जिससे भाईचारे की भावना बढ़ती है और मामले का स्थाई समाधान भी होता है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की हैल्प लाईन 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में बात कर सकता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here