कैथल
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर शाखा द्वारा दिव्यांग बंधुओं को लगाए गये कृत्रिम हाथ और पैर
इस अवसर पर प्रो.एल.एम.बिंदलिश जी,एवं श्री ओ पी गर्ग जी ,डाक्टर विजय बंसल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे उपस्थित
कैथल में करनाल रोड पर स्थित हनुमान वाटिका में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की कैथल शाखा द्वारा दिव्यांग बंधुओं के लिए एक विशाल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 86 दिव्यांग बंधु जिन्होंने अपने हाथ और पैर किसी दुर्घटना में खो दिए थे, उनको कृत्रिम हाथ और पैर निशुल्क भेंट किए गये ।य
इस समारोह के लिए उदयपुर नारायण सेवा संस्थान से आइ डाक्टरो एवं साधकों की टीम द्वारा प्रातः 9 बजे से ही दिव्यांग बंधुओं के कृत्रिम हाथ और पैर लगाकर उनको training देने का कार्य शुरू किया। सभी दिव्यांग बंधुओं को कृत्रिम अंग लगाकर उनको ये अंग इस्तेमाल करने के बारे में training दी गयी ताकि बाद में उनको किसी भी तरह की परेशानी ना हो ।
शाम को दिव्यांग बंधुओं के सहायतार्थ भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब से आमंत्रित कलाकारों , मनीष बंसल एवं गुलशन धिमान ने सुंदर भजनों से सभी का मन मोह लिया एवं ईश्वर से कामना की कि कृत्रिम अंग पाकर ये दिव्यांग बंधु एक सामान्य जीवन जी सकें।
इस अवसर पर प्रो. एल एम बिंदलिश जी,एवं श्री ओ पी गर्ग जी , डाक्टर विजय बंसल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने भी संस्थान एवं शाखा कैथल द्वारा किए गये कार्यों को सराहा ।
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से आए शिविर प्रभारी हरी प्रसाद लड्डा जी ने सभी अतिथियों का पटका पहना कर सम्मान किया।
इस अवसर पर दिव्यांग बंधुओं ने कृत्रिम अंग लगाकर होंसले का भी प्रदर्शन किया। कृत्रिम हाथ और पैर से उनके द्वारा स्कूटी चलायी गयी , खाना खाया गया एवं माइक पकड़कर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संस्थापक chairman आदरणीय कैलाश जी मानव , श्री प्रशांत aggrawal जी एवं कैथल शाखा का इन्होंने धन्यवाद किया ।