कैथल
नर नारायण सेवा संसथान उदयपुर शाखा कैथल द्वारा डोगरा गेट स्थित स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर विकलांग बच्चो व जरुरातमन्दों को निशुल्क कृत्रिम अंग वितरित किये गए! संसथान सदस्यों ने बताया की उसकी ब्रांच अंतराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर विकलांग व्यक्तियों की सहायता कर रही है! इसी कड़ी में कैथल की नर नारायण सेवा सस्थान उदयपुर शाखा कैथल भी जिले सहित पुरे हरियाणा में विक्लागं व्यक्तियों सहायता कर रही है कृत्रिम अंग बांटकर व जरुरातमन्दों की सहायता कर समाज मे अहम भूमिका निभा रही है! साथ ही जो जरूरतमंद व्यक्ति अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं है संस्थान द्वारा उस व्यक्ति का फ्री में इलाज भी करवाया जाता है!