कैथल-तापमान में उतार चढ़ाव से जुकाम व बुखार के मरीजों में बढ़ोतरी।
अधिकतम और न्यूतम तापमान में उतार चढ़ाव जारी है।बदलता मौसम कही आपको को बीमार न कर दे।आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।सर्दी ने दस्तक दे दी है।सर्दी से जुकाम और बुखार के मरीजो में बढ़ोतरी हुई है।विशेष के बच्चो और बुजुर्गों को इस मौसम ने चपेट में लिया है।
डॉक्टर भी विशेष एतिहात बरतने की सलाह दे रहे है।न्युनतम और अधिकतम तापमान में अंतर से लोग बीमार पड़ने लगे है।इसमें हॉस्पिटलों में रोगियों की सख्या बढ़ गई है।
मौसम बदलाव के कारण ओ पी डी के रोगियों की सख्या बढ़ गई है।मौसम के बदलाव से खांसी , जुकाम, और बुखार वायरल से ग्रसित मरीजो की संख्या बढ़ रही है।और मौसम बदलाव में हमे सतर्क रहने की जरूरत है।