कैथल
मन्नत होटल में सरगम एंटरटेनमेंट व इवेंट ग्रुप के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में पहुंचे म्यूजिक डायरेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने हुए बच्चों को एक अलग पहचान देने के लिए सरगम इंटरटेनमेंट ग्रुप एक अच्छा मंच है। जिसके माध्यम से बच्चे अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी पहचान बना सकता है। सरगम इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा हरियाणा राज्य के साथ हिमाचल, दिल्ली व पूरे भारत में सरगम एंटरटेनमेंट प्रतिभा निखार मंच बन चुका है। जिसके माध्यम से हुनर रखने वाले बच्चों को एक बेहतरीन मौका दिया जा रहा है और अपने हुनर के बलबूते पर यही बच्चे एक राष्ट्रीय पहचान बना कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं।
वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक कुमार ने बताया कि कैथल में सरगम एंटरटेनमेंट वह इवेंट ग्रुप द्वारा गत दिवस एक सफल आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम में सीवन, गुहला-चीका का पुंडरी समेत कैथल जिले के विभिन्न स्थानों से बच्चों ने पहुंचकर अपनी परफॉर्मेंस देने का काम किया बच्चों की परफॉर्मेंस को मौजूदा जजों ने देखते हुए उनका चयन किया।
अपनी सफलता पर बोलते हुए अनूप शर्मा ने कहा कि वह सरगम इंटरटेनमेंट से जुड़कर बेहद खुशी हैं।वहीं सिमर सिंह ने भी कहा कि उन्हें सरगम इंटरटेनमेंट के माध्यम से कम उम्र में ज्यादा ख्याति प्राप्त हुई है। वही मनीषा अग्रवाल ने बताया कि शादी के बाद भी वह अपने हुनर को जिंदा रखने के लिए एक ऐसे मंच की खोज में थी, जो उसे एक अच्छी पहचान दिला सके सरगम इंटरटेनमेंट ने मेरे सपने को पूरा किया।
कैथलके युवा समाजसेवी व सरगम इंटरटेनमेंट को कैथल में सफल आयोजन कराने वाले अनुराग हूरिया ने बताया कि कैथल जैसे शहर में काबिलियत व हुनर की बच्चों में कोई कमी नहीं। लेकिन कैथल जैसे शहर में इस प्रकार आयोजनों कि आयोजनों की कमी है, जिसकी पहल सरगम इंटरटेनमेंट व इवेंट ग्रुप के द्वारा की गई। इससे पहले कैथल में ऐसे आयोजन बहुत कम हुए यदि हुए तो उसमें बच्चों को पूरी तरीके से मौका नहीं दिया गया। वहीं हुरिया ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहे तो सिंगिंग और डांसिंग के साथ अन्य सभी विधाओं में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को अपना दमखम दिखाने का मौका मिलेगा। लड़कियों पर बोलते हुए अनुराग भूरिया ने कहा कि सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम काबिले तारीफ है। सरगम इंटरटेनमेंट व इवेंट ग्रुप सरकार के इस कदम के साथ ताल कदम से कदम मिला रही है। जिसका उदाहरण कैथल में सरगम इंटरटेनमेंट ने बेटों की बजाय बेटियों को कार्यक्रम में प्रमुखता थीं।