कैथल अनाज मंडी को बनाया गया जेल
हरियाणा सर्व कर्मचारि संघ ने दी गीरफ्तारियां
सेक्टर ऐट में इकठे हो कर किया धरना प्रदर्शन,अपनी मांगों को लेकर जमकर कोसा सरकार को
कैथल अनाज मंडी को बनाया गया जेल जिसमें आशा वर्करों ने भारी शंख्या में लिया हिंसा
जरनैल सिंह जिला सचिव ने कहा के सरकार ने हमारी मांगे पुरी न करके अनदेखी की है उसके चलते हरियाणा के संघ कर्मचारी हर रोज़ धरना प्रदर्शन कर रहे है और आज अपनी मांगों को लेकर हम सब गिरफ्तारियां देगें
वंही गुहला से आशा वर्कर ब्लोक प्रधान चरनजीत कौर ने कहा के आज आशा वर्कर भारी सख्या में पहुँची है और हम अपनी मांगों को लेकर आज गिरफ्तारी देंगें अगर सरकार हमारी मांगें पुरी नही करती है तो हम आगे भी धरने प्रदर्शन जारी रखेंगें