कैथल
कैथल के सैकड़ो आड़तियो के लाइसेंस की अवधि 30 को खत्म होने जा रही है! इस बार लाइसेंस को लेकर कोई अड़चन न आये इसी क चलते अभी से अड़ती लाइसेंस रिन्युअल क लिए अप्लाई करने लगे है! आढ़ती फार्म लेने के लिए मार्किट बोर्ड कमेटी ऑफिस पहुँचे। कमेटी अधिकारी ने आश्वासन दिया की इस बार किसी भी आढ़ती को परेशान नहीं होने दिया जाएगा!
आढ़तियों ने बताया की मार्किट बोर्ड उनके साथ भेद भाव कर रहा है! लाइसेंस रिन्यू करवाने क नाम पर उन्हें बार बार प्रताड़ित किया जा रहा है! उन्होने कहा की अप्रैल महीने में ही उनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गयी थी! ! उन्होंने कहा की 30 तारीख तक उनके लाइसेंस है! इस बार कोई समस्या न आए इसके लिए वे पहले ही सतर्क हो गए है!
नई अनाज मंडी के अड़ाती ने कहा की इस बार फिर से उन्हें लाइसेंस रिन्यू करवाने में उन्हें दिक्कते आरही है। उन्हें बार बार अस्वाशन के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। आढ़ती ने कहा कि अगर उनके लाइसेंस रिन्यू नही हुए तो आढ़ती कंगाल होजाएंगे, बेरोजगार हो जाएंगे। क्योंकि आढ़ती करोड़ो रुपयों के कर्जदार है। करोड़ो की राशि मे उन्होंने बैंको से कर्ज लिया हुआ है। इसी के चलते अगर उन्के लाइसेंस रिन्यू नही हुए तो उनका नुकसान हो जाएगा।
वही मार्किट कमेटी अधिकारी का कहना है कि जो अड़ाती नॉर्म्स पूरे कर है उस अड़ाती का लाइसेंस रिन्यू किया जा रहा है और जिन अदत्तियों के नॉर्म्स पूरे नही गई उनके लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए बोर्ड के पास सूचना भेज दी गयी है जैसे ही बोर्ड आदेश करेगा आगे की कार्रवाई की जाएगी।