गुहला चीका
नगर पालिका प्रशासन द्वारा कृषि भूमि की करवाई गई खुली बोली बोलि देने पहुंचे भारी संख्या में किसान
मौके पर रहा भारी पुलिस बल तैनात
भूमि की बोली करवाने पहुंचे SDM सुरेंद्र पाल शर्मा जिनकी मौजूदगी में किसानों ने शांतिपूर्वक ढंग से दी बोली
नगरपालिका सैक्ट्री अशोक कुमार ने बताया कि एक सौ ऊनतीस प्लाटों की बोली रखी गई थी और 61 पलाटो की बोली शांतिपूर्ण ढंग से कर दी गई है जिससे नगर पालिका में 40 से 45 लाख रुपए जमा हो चुके है बाकी बची भूमि की बोली कल करवाई जाएगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here