एस.डी.एम. व एंटी करप्शन हरियाणा प्रभारी ने किया गुहला चीका में
विजीलेंस के टोल फ्री नंबर का शुभारंभ
सुविधा शुल्क की मांग करने की शिकायत तत्काल करें: एस.डी.एम.
टोल फ्री नंबरों की वीडियों ग्राफी करके विजीलेंस एस.पी. भेजी: नरेश कुमार
गुहला/चीका, करप्शन आर्गेनाइजेशन शाखा कैथल हरियाणा
प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार
भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा के तहत गुहला/चीका के सभी कार्यालयों के बाहर
आज इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए एस.डी.एम. कार्यालय के बाहर स्वयं
एस.डी.एम. गुहला संजय कुमार व हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने विजीलेंस के
टो फ्री नंबर अंकित करने की मुहिम का श्रीगणेश किया
किसी भी सरकारी कार्यालय में रिश्वतखोरी की बू आती है तो सरकारी कार्यालय
के बाहर लिखे विजीलेंस के टोल फ्री नंबर पर करें। हरियाणा प्रभारी नरेश
कुमार ने कहा कि पूरे हरियाणा में विजीलेंस विभाग के टोल फ्री नंबर अंकित
करवाने की जो अभियान चलाया गया है, उसमें अब तक हर अधिकारी वक र्मचारी ने
अपना सहयोग किया है। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि अपना कोई
भी सरकारी कार्य जल्दी करवाने के चक्कर में सुविधा शुल्क देने की प्रथा न
चलाए और सही ढंग से काम करवाए। क्योंकि रिश्वत देना व लेना कानून अपराध