कैथल
कैथल में आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेज चंडीगढ़ द्वारा स्कोलरशिप सेमिनार का किया गया आयोजन
आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेज चंडीगढ़ का उद्देश्य हरियाणा के 100 बच्चों को स्कोलरशिप के लिए सिलेक्ट करना
इस सेमिनार में बच्चों को कॉउंसलिंग द्वारा ये बताया गया कि अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें किस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेज से कोर्स करने सम्बंदित जानकारी दी। कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर बी.एस सिधु ने बताया कि उनके इंस्टीट्यूट में बच्चो को सभी तरह के कोर्स जैसे b.tech. LLB, MBA, BCA, B.COM., ANM, GNM, B.ed, व अन्य कोर्स करवाये जाते है। जो कि बच्चो के उज्ज्वल भविष्य बनाने में योगदान देते है। उन्होंने यह भी बताया कि जो बच्चे आर्थिक तौर पर गरीब है या पैसे की वजह से पढ़ नही पाते अपना कोर्स करने से वंचित रह जाते है तो आर्यन ग्रुप इंस्टीट्यूट द्वारा उन बच्चों को जो स्कोलरशिप कॉलेज की तरफ से दी जाती है ओर बच्चों को पढ़ाई में पूरी सहायता की जाती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here